Wednesday, December 27, 2017

प्रिय कविता-2 कविता की जरूरत / कुंवरनारायण

बहुत कुछ दे सकती है कविता
क्योंकि बहुत कुछ हो सकती है कविता
जिंदगी में
अगर हम जगह दें उसे
जैसे फूलों को जगह देते हैं पेड़
जैसे तारों को जगह देती है रात
वैसे कोई चाहे तो जी सकता है
एक नितांत कवितारहित जिंदगी
कर सकता है
कवितारहित प्रेम ! 

प्रिय कविता-2 कविता की जरूरत / कुंवरनारायण

बहुत कुछ दे सकती है कविता क्योंकि बहुत कुछ हो सकती है कविता जिंदगी में अगर हम जगह दें उसे जैसे फूलों को जगह देते हैं पेड़ जैसे तारों को...